सोमवार, 4 जून 2012

गंडकडी बाबा रामदेव के चरणों में.........
(संतन कौं  अब सीकरी सौं  ही काम )

ये 'भगवा भंगिमा' नयी नहीं है, रामदेव और अन्ना की टीमें साम्प्रदायिक राष्ट्रवादी ताकतों के लिए दलाली कर रही हैं!
ये भाजपा और संघ के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
 देखना कि किरण बेदी भी टिकट की दौड़ में नजर आएगी. दिल्ली पुलिस में कमिश्नर नहीं बनाये जाने की खुन्नस निकाल  रही है। टिकट की दावेदारी पक्की कर रही है।
केजरीवाल अन्ना का 'बाप' बना बैठा है. अन्ना झुनझुना के सिवा कुछ नहीं है. केजरीवाल की दादागिरी का 'स्पीकर' (भौन्पू ) है अन्ना! अन्ना की 'साफ़ ' छवि से सब अपनी कालिख धोने की कोशिश कर रहे हैं।
भ्रस्टाचार तो एक आढ़ है. वास्तव में निहितार्थ तो सत्ता लोलुपता ही है जो अन्ना और रामदेव के सहारे भाजपा भकोसना चाह रही है.
मिलावटखोरी भ्रस्टाचार (आर्थिक भ्रस्टाचार जो रामदेव और अन्ना के आन्दोलन का मूल है.) से ज्यादा बड़ी समस्या है जो हर साल लोखों लोगों को मौत के मुँह में धकेलती है.
नकली दवाइयों पर न कभी रामदेव बोलते हैं ना कभी अन्ना! रोजमर्रा के उपयोग की सभी चीजों में जमकर मिलावट होती है, पर अन्ना और रामदेव के कान पर जूँ तक नहीं रेंगती. और टीम अन्ना के कारिंदे भी चुप रहते हैं।

7 टिप्‍पणियां:

  1. aapke blog par ke sabhi lekh sam samayik hain...kalam ki dhaar men chamak hai ...aapki profile men kuch nahin...aap jese log bhi chup kar rahenge to is samaj ke ganbhir muddon aur sarthak muddon ko kon uthayega...???? aap tun hi likhti rahen bdhai ...

    जवाब देंहटाएं
  2. अपनी कुछ जिम्मेदारियों की वजह से रोज फेसबुक पर आना संभव नहीं हो पाता, फिर भी जब जरुरत लगती है अपनी बात जरुर कहती हूँ.

    जवाब देंहटाएं
  3. कृपया गंडकडी की जगह गडकडी पढ़ें.

    जवाब देंहटाएं
  4. सच कहने का साहस सब में नहीं होता चारू! तुम्हारे साहस की कद्र करती हूँ.
    रामदेव और टीम अन्ना के मंसूबों का सच अब सबके सामने है.
    अरविन्द केजरीवाल की बौखलाहट अब उसके बयानों में साफ झलक रही है.
    भ्रष्टाचार से सब निजात पाना चाहते हैं, पर टीम अन्ना राजनीतिक लाभ चाहती है, उसका तरीका गलत है.
    जिस भाजपा के लिए ये लोग चुनावी माहौल बनाने में जुटे हैं वह भी उतनी ही भ्रष्ट है जीतनी कांग्रेस!

    जवाब देंहटाएं
  5. वाह . बहुत उम्दा,सुन्दर व् सार्थक प्रस्तुति
    कभी यहाँ भी पधारें और लेखन भाने पर अनुसरण अथवा टिपण्णी के रूप में स्नेह प्रकट करने की कृपा करें |
    http://saxenamadanmohan.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  6. मंगलवार 22/10/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    आप भी एक नज़र देखें
    धन्यवाद .... आभार ....

    जवाब देंहटाएं
  7. सभी अपना-अपना धंधा चमका रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं